in

जब ‘उनकी’ याद सताए, तब आपके जज़्बात को जुबां देंगी ये शायरी

Top 10 popular tanhai shayari in hindi

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ

– अनवर शऊर

 

एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं

– फ़िराक़ गोरखपुरी

 

नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं

– हसरत मोहानी

 

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

– राहत इंदौरी

 

तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं

– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

 

आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है

– गुलज़ार

 

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया

– बहादुर शाह ज़फ़र

 

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

– हसरत मोहानी

 

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए

– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

 

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

– बशीर बद्र

Aankhe bhi kehti hai

Aankhe bhi kehti hai

akelapan shayari image in hindi

Taqleef akelepan se nahi